कानपुर - पनकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को किया गिरफ्तार
कानपुर 30 जनवरी 2018 (महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को धर दबोचा। पनकी थानाध्यक्ष ललित मणि त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गये शातिर अभियुक्तों के ऊपर पनकी थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। तीनों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर अखिलेश कुमार द्वारा कानपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम गौरव ग्रोवर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर के पर्यवेक्षण में और थानाध्यक्ष पनकी ललित मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना पनकी कानपुर के द्वारा सोमवार की सुबह तीन अभियुक्तों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम नीरज कश्यप उर्फ छोटे पुत्र बाबू कश्यप, दूसरा रवि सिंह पुत्र स्व0 पंचम सिंह, तीसरा विशाल सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह बताया है। तलाशी में उनके कब्जे से दो तमंचा 32 बोर, 2 जिन्दा कारतूस एवं 1 किलो चरस, एक मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक ई रिक्शा चोरी का बरामद किया है। पनकी थानाध्यक्ष ललित मणि त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के ऊपर कई थाने में मुकदमा दर्ज है। इनमें से नीरज कश्यप शातिर लुटेरे शुभम कश्यप जो वर्तमान समय में जेल में हैं का सगा भाई हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम -
पनकी थानाध्यक्ष ललित मणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सुरेश नारायन मिश्रा, मणि शंकर मिश्रा, सुरेश नारायन मिश्रा, अरूण कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल महेन्द्र प्रताप सिंह, उदयवीर सिंह, अवक्षेश कुमार, भूरे सिंह, उमेश और अमित तिवारी इन सभी ने मिलकर आरोपी को धर दबोचा।