कानपुर - विशाल तिरंगा यात्रा निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कानपुर 24 जनवरी 2018 (महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार). आज कलामंच और विकास मोर्चा पनकी के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी और मोतीझील कारगिल पार्क में अमर शहीद बलिदानियों को कैण्डल जलाकर एवं पुष्पांजलि देकर देश की आजादी एवं देश की सुरक्षा में शहीद हुये वीरों को श्रद्धांजलि दी गयी।
कार्यक्रम में एक कदम राष्ट्र की ओर के तहत शहीद कमलजीत सिंह यादव के परिवार को कार्यक्रम स्थल पर बुलाकर ससम्मान उनका अभिवादन किया एवं शहीद स्मारक कमलजीत सिंह यादव के गंगागंज गांव से विकास मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट-7 पी.सी श्रीवास्तव ने किया। तिरंगा यात्रा में कई स्कूलों के बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान गुड मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष डा0 विजेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा शहीद के माता विजय लक्ष्मी एवं पिता राम बालक यादव को शाल उढाकर सम्मान किया गया एवं कलामंच संस्था और विकास मोर्चा ने स्मृति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय त्रिवेदी ने की, इस दौरान विनोद शुक्ला, अभय मिश्रा, संजय शुक्ला, कार्यक्रम की संयोजिका एवं सचिव प्रभा मिश्रा, पवन शर्मा, अमित दिवेदी, शिव रतन सिंह, प्रदीप राजपूत, पवन चौहान, रिषभ भार्गव, शीला सिंह, रंजीता सिंह, संध्या अग्निहोत्री, अंकित शुक्ला, ज्ञान प्रकाश सिंह आदि अन्य लोग मौजूद रहे।