एसएस कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 69 वां गणतंत्र दिवस
शाहजहांपुर 27 जनवरी 2018. मुमुक्षु शिक्षा संकुल में बडे धूम धाम से 69 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने ध्वजारोहण करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे लोकतंत्र में तमाम जातीय, क्षेत्रीय एवं साम्प्रदायिक विभेद के बावजूद सभी लोग एक साथ बैठते है। एक साथ पढते है, और उसकी लोकतांत्रिक गतिविधियों में भाग लेते हैं।
देश के सामने आज भी अनेक चुनौतियाँ है। हमने राष्ट्र की एकता एवं सुरक्षा की है एवं अन्नदाता (किसानों) की स्थितियों में सुधार किया है। हमारी संस्कृति एवं सभ्यता ने भी लोगों को एक साथ बैठाने, उनके विचारों को सुनने एवं उनके भावनाओं को समझने की आजादी दी थी। हमारी वर्तमान सरकारों ने भी भारत के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती रही है। भारत की सीमाओं पर जब किसी दूसरे ने हमारी सम्प्रभुता स्वाभिमान को आघात किया तो हम एक साथ खड़े रहे और उनको मुहँतोड़ जबाब दिया है। आज साहित्य, संस्कृति एवं विभिन्न कलाओं के क्षेत्र में आजादी की जो बात की जा रही है वह स्वागत योग्य है। लेकिन उसका तात्पर्य यह नहीं कि हम किसी की संस्कृति, सभ्यता एवं इतिहास के साथ उसका खिलवाड़ करे। आज एक दूसरे के विचारों को सुनने, समझे एवं उनकी संस्कृति और सभ्यताओं को अच्छुण बनाने एवं उसे सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर डाॅ. अवनीश कुमार मिश्र (प्राचार्य) एस.एस.पी.जी. कालेज, ने मुख्य अतिथि और उपस्थित विद्वान आचार्यों एवं छात्रों का अभार ज्ञापन किया। डाॅ. मधुकर श्याम शुक्ला एवं अनिल मालवीय ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया। डाॅ. कविता भटनागर एवं प्रतिभा सक्सेना के संयुक्त निर्देंशन में संगीतमय राष्ट्रगान हुआ। संकुल के सभी शिक्षण संस्थानों में अपने प्राचार्य के निर्देशन में ध्वाजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ तदोपरान्त स्वामी शुकदेवानन्द विधि महाविद्यालय में संयुक्त रूप से ध्वाजारोहण हुआ। इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता परम पूज्य स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती जी ने पाचों शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों, एवं विधार्थियों के साथ उपस्थित गणमान्य नागरिकों को सम्वोधन किया। इस अवसार पर एस.एस. पी.जी. कालेज एवं दैवी संपद इन्टर कालेज के एन.सी.सी. के कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया।
इस अवसर पर संकुल के सभी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। एस.एस.लाॅ कालेज के प्रचार्य डाॅ. संजय कुमार बरनवाल, दैवी सम्पद संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. हरि नाथ झाॅ, दैवी सम्पद इन्टर कालेज के प्रधनाचार्य डाॅ. आमीर सिंह, एस.एस.एम.वी. के प्रधनाचार्य डाॅ. जया कामत संयुक्त ध्वाजारोहण में उपस्थित रहे। स्वामी शुकदेवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय से डाॅ.अनुराग अग्रवाल, डाॅ. एम.के. वर्मा, डाॅ. प्रभात शुक्ला, डाॅ. मीना शर्मा, डाॅ. हरिश्चन्द श्रीवास्तव, डाॅ. आलोक सिंह, डाॅ. आलोक मिश्रा, डाॅ. आदर्श पाण्डेय, डाॅ. संदीप अवस्थी, डाॅ. मनोज मिश्रा, डाॅ. अनिल कुमार, एस.एस. लाॅ कालेज से पवन कुमार गुप्ता, हरिचरण सिंह यादव, अनिल कुमार, नलनीश चन्द्र सिंह, अशोक कुमार, रंजना खण्डेलवाल, नीरज पाठक, मृदुज, अजीत, विजय, डाॅ. दीप्ति गंगवार, सुनील, अमित सिंह, दैवी सम्पद संस्कृत महाविद्यालय से डाॅ. शम्भू शरण शुक्ल, पवन कुमार, सत्येन्द पाठक, प्रेम किशोर, आदेश पाण्डेय, करूणा शंकर दैवी सम्पद इन्टर कालेज से डाॅ. श्वेता सिंह, प्रेम चन्द्र शर्मा, बाबू राम भारती, दिनेश, उमेश दीक्षित, महातम सिंह, एस.एस.एम.वी. से प्रीतिलता श्रीवास्तव, लक्ष्मी शंकर बाजपेई, शोभित अग्रवाल, मो. शकीम, सुबोध गुप्ता, तपन चक्रवर्ती, नीलम कुकरेजा, ममता सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, अंकिता गुप्ता एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।