Breaking News

कानपुर - बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी भीषण टक्कर, तीन घायल

कानपुर 09 जनवरी 2018. पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन ऑयल से कुछ दूरी पर बस ने मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पाण्डेय ने तीनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उन्‍होंने बताया कि तहरीर मिलने पर बस ड्राइवर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जानकारी के अनुसार सूरजपुर सरवन खेरा कानपुर देहात निवासी सोनी सिंह, स्वाति सिंह और अरविंद सिंह मोटरसाइकिल से अपने घर से कानपुर के सिंधी हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने आये थे। वह अल्ट्रासाउंड कराकर वापस घर जा रहे थे। तभी रास्ते में रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को बीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि अगर पीड़ित ने तहरीर दी तो रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।



(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)