धमतरी कला महोत्सव के आयोजन में, गीत संगीत एवं नृत्य ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
धमतरी 05 जनवरी 2018 (जावेद अख्तर). छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में विगत कई वर्षों की तरह इस बार भी धमतरी कला महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश स्तरीय कलाकारों के अलावा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने उपस्थित होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया तो वहीं दर्शकों ने तालियों से उनकी कला प्रदर्शन का अभिवादन कर हौसला अफजाई करते रहे।
महोत्सव में विविध प्रकार के गीत संगीत नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित महोत्सव में दर्जन भर संस्थाओं ने भी अपना सहयोग दिया, जिसमें धमतरी के श्रीकृष्ण संगीत महाविद्यालय, अंकित सेवा संस्थान और R3 रिदम राग रंग फाउंडेशन मुख्य हैं। वहीं मीडिया पार्टनर के रूप में खुलासा टीवी : खुलासा द विज़न समूह और सलाम छत्तीसगढ़ अखबार शामिल थे।
महोत्सव में विविध प्रकार के गीत संगीत नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित महोत्सव में दर्जन भर संस्थाओं ने भी अपना सहयोग दिया, जिसमें धमतरी के श्रीकृष्ण संगीत महाविद्यालय, अंकित सेवा संस्थान और R3 रिदम राग रंग फाउंडेशन मुख्य हैं। वहीं मीडिया पार्टनर के रूप में खुलासा टीवी : खुलासा द विज़न समूह और सलाम छत्तीसगढ़ अखबार शामिल थे।
धमतरी आर्टिस्ट एसो. द्वारा आयोजित कला महोत्सव -
धमतरी आर्टिस्ट एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 03 जनवरी 2018 बुधवार को शाम 6 बजे से कला महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं समापन रात्रि 9:30 बजे हुआ। संस्था के संरक्षकों ने धमतरी के सम्माननीय कलाकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी आयोजनों में कलाकार बढ़ चढ़कर हिस्सा ले, यही कामना करते हैं।
धमतरी आर्टिस्ट एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 03 जनवरी 2018 बुधवार को शाम 6 बजे से कला महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं समापन रात्रि 9:30 बजे हुआ। संस्था के संरक्षकों ने धमतरी के सम्माननीय कलाकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी आयोजनों में कलाकार बढ़ चढ़कर हिस्सा ले, यही कामना करते हैं।
विगत पांच वर्षों की भांति निरंतर छठे वर्ष भी कला महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक धमतरी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य कलाकार स्लोवाकिया जापान से आये सेेमिसेन वादक श्री मचाई कोलनिक, दिल्ली से आए तबला वादक श्री तानसेन श्रीवास्तव, खैरागढ़ से आये ईशु कुमार साहू, राष्ट्रीय स्तर की लोकप्रिय कत्थक नृत्यांगना दीपाली कलिहारी का कत्थक नृत्य तथा गीत संगीत के क्षेत्र में कई पुरस्कार प्राप्त भूषण सिंह पटेल का सूफी, भजन ने दर्शकों को जड़वत कर दिया। विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं के स्वागत गीत एवं नृत्य से कार्यक्रम का आगाज़ हुआ, तत्पश्चात धमतरी के कलाकारों के समूह ने ओल्ड इज़ गोल्ड के नगमों से कार्यक्रम को गति दी। बांसुरी, हारमोनियम, सितार, गिटार एवं तबला वादकों के जानदार प्रदर्शन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अंतिम चरण में सम्मान समारोह का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। धमतरी कला महोत्सव कार्यक्रम का मंच संचालन मुनीज़ा हुसैनी ने किया, मुनीज़ा के संचालन में शेरो-शायरी, वक्तव्य एवं पंक्तियों ने कार्यक्रम को खास मुकाम तक पहुंचा दिया, उन्होंने ऐसा शमां बांधा जो कि वाकई काबिलेतारीफ है।
बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव स्मृति अवार्ड से सम्मानित -
कला महोत्सव में स्वर्गीय बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) स्मृति अवार्ड-2018 से कलाकारों का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य नाम अतिश भूषण श्रीवास्तव पर पोते स्वर्गीय बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव, श्री तानसेन श्रीवास्तव, श्री मचाई कोलनिक, श्री मदन मोहन दास, श्री भूषण सेठिया, श्री वीरेंद्र सर प्राचार्य श्रीकृष्ण संगीत विद्यालय, आकाश गिरी गोस्वामी एवं शिरकत करने वाले अन्य कलाकारों को भी सम्मान से नवाजा गया।
संस्था एवं सहयोगी -
संस्था के संरक्षण श्रीमती श्री देवी चौबे, भूषण सेठिया, जी.बंजारे, पराड़कर सर, वीरेंद्र सर, पाठक एवं चटियार मैम इत्यादि। महोत्सव में रवि साउंड धमतरी एवं राजा अवस्थी फोटोग्राफी ने अपना सहयोग दिया। रायपुर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुलासा टीवी, छग ब्यूरो जावेद अख्तर एवं सलाम छत्तीसगढ़ की ओर से नरेंद्र पांडेय उपस्थित थे।