क्राइम फ्री कानपुर - पनकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आज फिर से एक गैंगस्टर पकड़ाया
कानपुर 17 जनवरी 2018. पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में आज फिर से पुलिस को बडी सफलता मिली, पनकी पुलिस ने एक गैंगस्टर को एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर थाना पनकी में मुकदमा संख्या 18/18 धारा 325 आईपीसी में पंजीकृत किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर अखिलेश कुमार द्वारा कानपुर में अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम गौरव ग्रोवर के निर्देश में व क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर नवीन कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पनकी रमा शंकर पांडेय के नेतृत्व में वांछित व चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज सुशील उर्फ बाबा डॉन पुत्र होरीलाल निवासी अम्बेडकर गली सरायमीता थाना पनकी को पुलिस ने पनकी इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके ऊपर थाना पनकी में मुकदमा संख्या 18 बटा 18 धारा 325 आईसीटी पंजीकरण किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम -
पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पांडेय, एसआई मणीशंकर मिश्रा, राशिद खान, सुनील यादव, बाल मुकुंन्द पटेल और ऋषि, इन सभी लोगो ने मिलकर अपराधी को पकडा था।
(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)