दिवंगत पत्रकार नवीन गुप्ता के परिवार को सीएम देंगे 10 लाख रुपये
कानपुर 26 जनवरी 2018. पत्रकार संगठनों की मांग पर और जिलाधिकारी कानपुर नगर की अनुसंशा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दिवंगत पत्रकार नवीन गुप्ता के परिवार को 10 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की है। जल्द ही डीएम कानपुर नगर नवीन के परिजनों को सहायता राशि का चेक प्रदान करेंगे। यह जानकारी आज कानपुर प्रेस कलब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने हमारे संवाददाता को दी।
श्री दीक्षित ने कहा कि दिवंगत पत्रकार नवीन को इंसाफ दिलाने के संघर्ष में कानपुर प्रेस क्लब के आवाहन पर सहयोग करने वाले सभी पत्रकार संगठनों यथा आईरा, आमजा, उपजा आदि एवं सभी राजनैतिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों, अधिवक्ता साथियों सहित उन सभी को धन्यवाद है, जिन लोगों ने इस न्याय की लड़ाई में हमारा साथ दिया। इसमें आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत नवीन के परिजनो को 10 लाख रुपये देने की घोषणा कर दी है, पर अभी हमारा काम समाप्त नहीं हुआ है, यह तब तक जारी रहेगा जब तक हत्यारों का खुलासा नहीं हो जाता।