Breaking News

कानपुर - पनकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

कानपुर 16 जनवरी 2018. पनकी थाने से फरार एक हिस्ट्रीशीटर को आज पुलिस ने तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि उसके ऊपर पनकी थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।


श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिम के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आज पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पाण्डेय द्वारा हमराही पुलिस बल की मदद से थाना पनकी के हिस्ट्रीशीटर नंबर 2730 ए एवं मु0अ0सं0 - 779/17 धारा- 3 (1)  गैंग्स्टर एक्ट थाना पनकी में वांछित अभियुक्त जावेद पुत्र सुघर अली निवासी 89 EWS भाग - 3 पनकी गंगागंज को एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है और उसके ऊपर पनकी थाने में मुकदमा संख्या 14/18 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत कराया गया है।

(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)