Breaking News

लावारिस को मिले वारिस, सिख समाज ने किया कंधादान

कानपुर 08 जनवरी 2018 (शीलू शुक्‍ला). समाज कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में इन दिनों पांच दिवसीय कंधा दान अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी आज धनीराम पैंथर ने पत्रकारों को दी। संस्‍था का स्‍लोगन है कि - ना तो कोई लावारिस पैदा हुआ, ना कोई लावारिस मरेगा।


धनीराम पैंथर ने बताया कि पांच दिवसीय लावारिस लाशों को कन्धादान अभियान के चौथे दिन सिख समाज द्वारा लाश को अपने कंधों पर पोस्टमार्टम हाउस से जैसे ही बाहर लाया गया समिति के पुरुषों और महिलाओं द्वारा फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा शुरू कर दी गई। समिति के सदस्‍य वाहेगुरु वाहेगुरु तथा सबका मालिक एक है के शब्दों के साथ लाश को लेकर चल रहे थे। राहगीर भी इस मुहिम में शामिल हुए और कंधादान से पीछे नहीं रहे। प्रतिष्ठित एवं धनवान तथा महान व्यक्ति के लाश को जब लावारिस की जानकारी हुई तो लोगों के मुंह से निकला धन्य है समिति के लोग जो महा मानव धर्मार्थ कार्य में लगे हैं। फूलों के पंखुड़ियों से सड़क पटी थी और कंधा दान करने वालों की होड़ लगी थी। इस मौके पर समिति के सचिन एक कंधादानियों से पुनः कहा कि इस मुहिम को हम पूरे प्रदेश में चलना चाहते हैं ना तो कोई लावारिस पैदा हुआ ना कोई लावारिस मरेगा।