Breaking News

शाहजहांपुर - अवैध सम्बन्‍ध छिपाने के लिए की गई थी किशोर की हत्या

शाहजहांपुर 03 जनवरी 2018. कटरा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी कल्याण के 11 वर्षीय पुत्र अमित की 31 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी। जिसका पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसपी ग्रामीण ने बताया कि सुआलाल (बाबा) ने अपने अवैध सम्बंध छुपाने के लिए मासूम बालक की हत्या करी थी। 


आरोपी सुआलाल ने बताया कि गांव की एक महिला के साथ उसके नाजायज सम्बंध थे। मृतक अमित ने उसको महिला के साथ आपत्तिजनक स्थित में देख लिया था। उसको लगा कि उसकी पोलपट्टी पूरे गांव में खुल जाएगी। इसीलिए उसने अमित को 30 दिसंबर की रात खेत में ले जाकर हसिया से गोदकर उसकी हत्या कर फेंक दिया था। खून से सने कपड़े और हंसिया अपनी मढ़ी में छिपा दिया था। आरोपी को पुलिस ने आज जेल भेज दिया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में इंद्र कुमार प्रभारी इंटेलीजेंस विंग क्राइम ब्रांच, क्रांतिवीर सिंह, आसिफ अली, संतोष कुमार, का. सचिन, जयप्रकाश, अमरजीत, धनंजय सिंह एस.ओ कटरा, राजकुमार, का. राहुल कुमार, कृष्ण कुमार, सोहराब खां आदि शामिल रहे।