Breaking News

कानपुर - पनकी में दबंगों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

कानपुर 19 जनवरी 2018. पनकी थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि ना ही उनको पुलिस का खौफ है ना ही मीडिया का डर। इसका ताजा मामला रतनपुर कालोनी का है जहां एक युवक को अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भि‍जवाया, जहां उसकी मृत्‍यु को गयी। पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पाण्डेय ने कहा कि जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


जानकारी के अनुसार पनकी रतनपुर चौकी से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े  315 बोर के कट्टे से अज्ञात लोगों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली खाने वाले का नाम दीपक मिश्रा (26) पुत्र सत्यनारायण मिश्रा है। परिजनों ने बताया कि दीपक मिश्रा अपने भतीजे को स्कूल से लेकर घर आ रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया और फायरिंग कर दी।  जिससे दीपक मिश्रा के सर में गोली लग गयी। आसपास के लोगों ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी। सूचना पर पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पांडेय और रतनपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर घायल दीपक मिश्रा को तुरंत  हैलट अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पांडेय ने कहा कि जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 




(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)