Breaking News

शाहजहांपुर - शिक्षा निदेशक ने किया राजकीय इंटर कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण

शाहजहांपुर 11 जनवरी 2018. संयुक्‍त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल श्रीमती अंजना गोयल ने बुद्धवार को राजकीय इण्टर कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षा के पेपर रखने का स्ट्रांग रूम और संकलन केंद्र के स्ट्रांग रूम का गहन निरीक्षण किया। 


श्रीमती अंजना गोयल ने स्कूल के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह को स्ट्रांग रूम में बनी सभी खिड़कियों को सील करने का निर्देश दिया, तथा बिजली व्यवस्था को भी ठीक करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, प्रधानाध्यापक अनुरुद्ध सिंह, दीपक दीक्षित, राजीव गोयल, महेंद्र कुमार, राजन प्रजापति, सत्यदेव शर्मा, अनिता भास्कर आदि स्टाफ मौजूद रहा।