Breaking News

ट्रक व मोटरसाइकिल में भिड़ंत, मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

कानपुर 05 जनवरी 2018 (अनुज तिवारी). पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया चौराहे के समीप हुये भीषण एक्सीडेंट में आज एक युवक की मौत हो गयी। ड्राइवर मौका देख कर फरार हो गया। सूचना पा कर मौके पर पहुंचे इंड्रस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज मणिशंकर ने ट्रक को चौकी में लाकर खडा कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।


जानकारी के अनुसार मरने वाला युवक 28 सी/2 दबौली निवासी विवेक अवस्थी पुत्र श्री श्याम सुंदर अवस्थी था। विवेक अवस्थी सचेंडी जा रहा था, उधर से उलटी दिशा में आ रहे ट्रक नंबर HR 55-V7257 ने विवेक की मोटर साइकिल को दबा दिया। जिससे विवेक अवस्थी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत 100 नंबर को सूचना दी। इसी बीच ड्राइवर मौका देख कर फरार हो गया। सूचना पा कर मौके पर पहुंचे इंड्रस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज मणिशंकर ने ट्रक को चौकी में लाकर खडा कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।