Breaking News

AIRA कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस


अल्हागंज 27 जनवरी 2018 (अमित वाजपेयी). आॅल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के मण्डल कार्यालय हुल्लापुर में 69 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। देश के शहीदों को याद करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता को कायम रखने की शपथ पत्रकारों ने ली।


कार्यालय पर आईरा के मण्डल अध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता ने ध्वजारोहण किया, मण्डल उपाध्यक्ष अमित वाजपेयी ने देश की एकता अखंडता तथा संविधान की रक्षा की सभी  को शपथ दिलाई तथा पत्रकारों के हितों की लड़ाई ईमानदारी के साथ लडने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में अनिल लोधी, वैष्णव गुप्ता, विजय शुक्ला, अम्बुज शुक्ला, विमल राठौर, प्रिंस सक्सेना, गौरव शुक्ला, विपिन दीक्षित, अभिषेक भारद्वाज, उर्जितेश्वर शुक्ला सहित आदि पत्रकार शामिल रहे।

दूसरी तरफ़ क्षेत्र के सरकारी निजी प्रतिष्ठानों संस्थानों तथा विद्यालयों में भी 69 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए मिष्ठान वितरित किया गया। नगर पंचायत में चेयरमैन राजेश वर्मा ने ध्वजारोहण किया मौके पर पूर्व चेयरमैन तथा स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एम्बेसडर चन्द्रेश गुप्ता, अनिल गुप्ता सभासद, कमलेश शर्मा, अरुण शर्मा, राजेश कश्यप, श्रीपाल सक्सेना, कल्लू वर्मा तथा अनिरुद्र गुप्ता,रामकुमार वर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार आर.के आई.टी आई कालेज हुल्लापुर में एम.डी महेश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया अभिलाख सिंह कालेज प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने पंडित रामनाथ विद्यालय मे प्रबंधक अवधेश मिश्रा ने एम.एन.एस मांटेसरी स्कूल तथा स्व० बनवारी लाल विद्यालय मे ध्वजारोहण किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए  जिसमें देशभक्ति के एकांकी गीत कविताएॅ प्रस्तुत की गई।