मिशन मोदी संस्था ने पुलिस अधिकारियों को पुष्प देकर किया सम्मान
कानपुर 25 जनवरी 2018 (शीलू शुक्ला एवं विशाल तिवारी). मिशन मोदी संस्था के पदाधिकारियों ने आज किदवई नगर स्थित SP साउथ अशोक कुमार वर्मा को माला पहनाकर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया. साथ ही थाना बाबू पुरवा, थाना किदवई नगर, थाना जूही, थाना बर्रा, थाना गोविंद नगर, सीओ गोविंद नगर, सीओ बाबू पुरवा एवं सीओ नजीराबाद का भी सम्मान किया गया।
बुंदेलखंड के महामंत्री अभिषेक श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि मित्र पुलिस 24 घंटे निरंतर निस्वार्थ भाव से समाज में काम करती है, 40 डिग्री टेंपरेचर तापमान में धूप में खड़े रहकर अपनी ड्यूटी निभाती है। ऐसे पुलिस अधिकारियों का सम्मान बेहद जरूरी है। जिस तरह बॉर्डर पर आर्मी हम सभी की सुरक्षा करती है और हमें विश्वास दिलाती है कि हम पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इसी तरह हमारी पुलिस देश के भीतर रह कर हमारी सुरक्षा करती है, इसीलिये इनका भी सम्मान बहुत जरूरी है.
जिला अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने कहा कि पुलिस और जनता का बेहद गहरा रिश्ता होता है, अगर जनता को किसी भी प्रकार की, कोई भी सहायता की जरूरत है, तो अपने नजदीकी थाने में जाकर अधिकारियों से मिलें। उनसे संपर्क करें, पुलिस उनकी तत्काल प्रभाव से मदद करेगी। इस कार्यक्रम में मनीष कुमार शुक्ला जिलाध्यक्ष कानपुर महानगर, विनय सिंह भदौरिया जिला कोषाध्यक्ष, गुरदीप सिंह राजे मंडल अध्यक्ष कौशलपुरी, सनी गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, आकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।