Breaking News

कानपुर - RPF बनी मददगार, प्रेगनेंट महिला यात्री को इमरजेन्‍सी में भिजवाया अस्‍पताल

कानपुर 07 जनवरी 2018. पनकी रेलवे स्टेशन पर आज  दिल्ली से आ रही महाबोधी एक्सप्रेस 12398 ट्रेन में एक महिला प्रेगनेंट थी। उसे अचानक पेट में दर्द होने लगा तो रेलवे अधिकारियों ने तत्‍परता का परिचय देते हुये उसे तत्‍काल एंबुलेन्‍स से हैलेट अस्‍पताल भिजवाया और महिला एवं बच्‍चे की जान बचा ली।



मदनपुर औरंगाबाद की रहने वाली कलावती ने खुलासा टीवी को बताया कि उसके पति रामकुमार ने उसको घर जाने हेतु अकेले ट्रेन में बैठा दिया था। अचानक ही उसके पेट में दर्द होने लगा। तो आस-पास की पब्लिक ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। रेलवे ने पनकी स्टेशन पर सूचना दी कि महाबोदी एक्सप्रेस में एक महिला प्रेगनेंट है और अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा है। पनकी स्टेशन में ट्रेन को रोक कर RPF अधिकारियों ने महिला को ट्रेन से उतार कर एंबुलेंस की सहायता से हैलट भेज दिया गया।

(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)