Breaking News

तीसरी आंख की निगरानी में शुरू हुयी बोर्ड परीक्षा, सैकड़ों परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अल्हागंज 07 फरवरी 2018. तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरे) की निगरानी तथा प्रशासन और शिक्षा विभाग कि जुगलबंदी से बोर्ड परीक्षा के दौरान नकलची परीक्षार्थी काफी बेबस और परेशान नजर आए, वही टैलेंटेड परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए इस स्थिति के चलते बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में कक्षा 10 के हिंदी प्रश्न पत्र मैं 159 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।



प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र ठाकुर अभिलाष सिंह इंटर कॉलेज मैं हाई स्कूल के हिंदी प्रश्नपत्र मैं 270 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे जिसमें 41 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी इसी प्रकार स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में इसी प्रश्नपत्र में 605 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे जिसमें से 118 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी दोनों परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन और शिक्षा विभाग के उड़नदस्ते ने कई बार छापेमारी की सीओ और SDM जलालाबाद भी सक्रिय नजर आए दोनों सेंटरों पर 14 -14 सीसीTV कैमरे लगाए गए थे जिसमें प्रत्येक गतिविधियां रिकॉर्ड हो रही थी जिससे कक्ष निरीक्षक और परीक्षार्थी काफी सतर्क रहे वही टैलेंटेड परीक्षार्थी काफी खुश थे।