Breaking News

पीने का पानी सर्व सुलभ हो ये योगी सरकार की पहली प्रतिबद्धता है - नीलिमा कटियार

कानपुर 27 फरवरी 2018 (पप्‍पू यादव). गर्मी की शुरुआत हो गई ऐसे में पानी को लेकर सरकार ने अपनी तैयारी कर ली है। पीने का पानी सर्व सुलभ हो ये उत्तर प्रदेश सरकार की पहली प्रतिबद्धता है। यह बताते हुये कल्याणपुर विधायिका नीलिमा कटियार ने आज कहा कि विकास नगर पनकी व उनकी पूरी विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या हल करने का हर संभव प्रयास होगा।


विधायिका ने कहा कि हैंड पंप रिबोर का कार्य लगातार चल रहा है, नए हैंडपंप 50 लगाए जा चुके हैं, चुनाव जीतने के बाद अनवरत प्रयास से विकास कार्य व हैंड पंप, सबमर्सेबल बोरिंग कराने की कार्य योजना प्रस्तावित है। पीने का पानी सर्व सुलभ हो ये उत्तर प्रदेश सरकार एवं मेरी पहली प्रतिबद्धता है।