DG College बीएड विभाग ने किया Get Together समारोह का आयोजन
कानपुर 23 फरवरी 2018 (शीलू शुक्ला). दयानंद गर्ल्स कॉलेज में आज प्राचार्य डॉ साधना सिंह की अध्यक्षता में बीएड विभाग द्वारा गेट टुगैदर समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डॉ सबीहा अंजुम ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ श्वेता दुबे एवं सरिता शर्मा ने सरस्वती वंदना द्वारा किया, प्राचार्य डॉ साधना सिंह ने छात्राओं को आशीष वचन दिया।
छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य अंजली, तरन्नुम एवं सरिता ने किया। बी.एड फाइनल वर्ष की छात्राओं ने विद्यालय में अपने अनुभवों को शेयर किया। कविता शलिनी द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें मिस ब्यूटीफुल शेयर, मिस स्माईल, ब्यूटीफुल आउट फीट, मिस ब्यूटीफुल एवं छात्रों द्वारा फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें रनर एवं विनर को घोषित किया गया एवं छात्रों द्वारा टीचरों को भी टाईटिल दिया गया। कार्यक्रम को सुंदर बनाने के लिए बीएड की छात्राओं ने विशेष योगदान दिया।
छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य अंजली, तरन्नुम एवं सरिता ने किया। बी.एड फाइनल वर्ष की छात्राओं ने विद्यालय में अपने अनुभवों को शेयर किया। कविता शलिनी द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें मिस ब्यूटीफुल शेयर, मिस स्माईल, ब्यूटीफुल आउट फीट, मिस ब्यूटीफुल एवं छात्रों द्वारा फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें रनर एवं विनर को घोषित किया गया एवं छात्रों द्वारा टीचरों को भी टाईटिल दिया गया। कार्यक्रम को सुंदर बनाने के लिए बीएड की छात्राओं ने विशेष योगदान दिया।