आदिवासियों की जमीन बिकवा सकते हैं मगर जानकारी नहीं दे सकते हैं कलेक्टर साहब

रायगढ़ 01 फरवरी 2018 (रवि अग्रवाल). आदिवासियों की जमीन खरीदने की अनुमति की जानकारी देने से जांजगीर चांपा के कलेक्टर ने इंकार कर दिया है। जांजगीर तहसील अंतर्गत डभरा तहसील के ग्राम बड़ादरहा में कलेक्टर ने डीबी पावर को आदिवासियों की जमीन खरीदने की अनुमति दी थी। विदित हो कि आदिवासी जमीन बिना कलेक्टर की अनुमति सामान्य वर्ग के आदमी द्वारा क्रय नहीं की जा सकती।

इस विषय में जनचेतना के रमेश अग्रवाल ने सूचना के अधिकार के तहत डभरा अनुविभागीय अधिकारी से जानकारी मांगी थी। अनुविभागीय अधिकारी ने पत्र आगे कलेक्टर को फॉरवर्ड कर दिया। कलेक्टर कार्यालय ने जानकारी अन्य व्यक्ति से संबंधित होने का हवाला देते हुये जानकारी देने से मना कर दिया है। रमेश अग्रवाल का कहना है कि मामले में गड़बड़ी की आशंका के चलते ही जानकारी मांगी गई थी। कलेक्टर का निर्णय अधिनियम के विरुद्ध और दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके खिलाफ सूचना आयोग में शिकायत की जायेगी। आज नहीं तो कल जानकारी तो उनको देनी ही पड़ेगी।