Breaking News

अतरौली स्टेडियम के समीप हुआ हादसा, एक दर्जन घायल

अलीगढ़ 02 फरवरी 2018. नगर की तहसील अतरौली इलाके के छर्रा मार्ग पर स्थित स्टेडियम व ग्राम मझार के बीच उस समय भारी चीख पुकार मच व हड़कंप मच गया जब दोपहर सगाई समारोह का कार्यक्रम पूर्ण कर वापिस अपने गंतव्य को लौट रहे लोगों की बस से भीषण भिडंत हो गई जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। 


चीखपुकार व शोर शराबा सुनकर आसपास के खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीण व राहगीरों ने अबिलम्ब इसकी सूचना पुलिस को दी तथा घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को बमुश्किल बस से बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को  उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सुभाष, सुधीर, गांधी, भगवान दास एवं शेखर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। आधा दर्जन घायलों का उपचार अतरौली स्थिति सीएचसी में चल रहा है, उक्त घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है।