Breaking News

कानपुर - पनकी में अनियन्त्रित बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

कानपुर 07 फरवरी 2018. पनकी थाना क्षेत्र में आज सुबह बस चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी है।
        
जानकारी के अनुसार अंशु गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी 664/876 रतनपुर कालोनी आज सुबह अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। अभी वो पनकी मंदिर चौकी से 20 कदम की दूरी पर पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही पनकी पावर हाउस की बस ने बाइक को टक्कर मार दी और चालक बस समेत मौके से फरार हो गया। टक्कर से बाइक में सवार ओम प्रकाश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने घायल को महावीर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां डाक्टरों ने पैर की हड्डी टूटने की बात कही है। मौके पर पहुंचे घायल के पिता ओम प्रकाश गुप्ता ने डायल 100 पर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह बस चालक की तलाश में जुटे हैं। वहीं परिजनों ने थाना पनकी में बस ड्राइवर के खिलाफ तहरीर दी।

(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)