Breaking News

सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएमओ ने निजी अस्पतालो में मारा छापा, मचा हड़कंप

कानपुर 23 फरवरी 2018 (शीलू शुक्ला). जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट आर.एन पांडे और एसीएमओ ए.के सिंह की टीम ने शहर के निजी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर में छापा मारा। चंद्रकांता, भार्गव और शहर के कई निजी अस्पतालो में सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएमओ कि टीम छापा मारा।


जानकारी के अनुसार जैसे ही अस्पतालों और मेडिकल स्टोर पर टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट आर.एन पांडे के सख्त रुख को देखकर अस्पतालों में हड़कंप मच गया। मेडिकल स्टोर की भी जांच पड़ताल की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चिकित्सा विभाग अगर इस तरह की खिलवाड़ करेगा तो आम आदमी का क्या होगा। इस तरह की व्यवस्था तो भगवान भरोसे ही चल रही है। सिटी मजिस्ट्रेट ने जमकर फटकार लगाई और कहा कि जो नियमों के अनुसार काम करेगा, जो कानून का पालन करेगा वही अस्पताल शहर में चलेंगे, झोलाछाप व्यवस्था नहीं चलेगी। एसीएमओ ए.के सिंह ने कहा कि जो अस्पताल नियमों के साथ खिलवाड़ कर रहे थे उनके खिलाफ कारवाही जरूर होगी।