कानपुर - नशेबाजी में चलाया चाकू, साथी का पेट फाड़ा
कानपुर 6 जनवरी 2018. पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी पड़ाव के पास रहने वाले युवकों के आपसी विवाद में आज चाकूबाजी हो गयी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिये भेज दिया है। पनकी थानाध्यक्ष ललितमणि त्रिपाठी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
घायल युवक का नाम सतेंद्र पुत्र रामा दादा है। जानकारी के अनुसार चाकूबाजी में शामिल दूसरा व्यक्ति हरीश चंद्र पुत्र सुंदरलाल है। सोमवार को सतेंद्र और हरीश चंद्र एक साथ दारु पी और पीने के बाद हरीश चंद्र ने सतेंद्र के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे सतेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। हरीश चंद्र का कहना था कि सतेंद्र ने मेरी पत्नी से नाजायज संबंध बनाने की कोशिश की व काफी दिनों से मेरी पत्नी से मिलता-जुलता था। वह उसको बहला-फुसलाकर अपने साथ रखता था। मेरे चार बच्चे हैं। उनको कुछ नहीं मालूम कि मेरी मां क्या कर रही हैं। इसी गुस्से में हरीश चंद्र ने फैक्ट्री में सतेंद्र को पहले तो अपने साथ में दारू पिलाकर मारपीट की व धारदार हथियार से मारने की कोशिश की। किसी तरह सतेंद्र ने अपनी जान बचाकर डायल 100 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पनकी थानाध्यक्ष ललितमणि त्रिपाठी ने घायल सतेन्द्र को मेडिकल के लिये भेजा। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
(कानपुर से महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार उर्फ मनमन की रिपोर्ट)