Breaking News

अलीगढ़ - ग्राम फतेहपुर में सहकारी सोसायटी का चुनाव सकुशल सम्पन्न

अलीगढ़ 02 फरवरी 2018 (राम खिलाडी शर्मा). कोतवाली खैर क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर की सहकारी सोसायटी पर घने कोहरे के बावजूद  डाइरेक्टर के प्रत्याशियों का चुनाव  सकुशल सम्प्पन्न हुआ।  सभी सहकारी समितियों के सदस्य ठंड व कोहरे की परवाह किये बिना, समय से ही मतदान स्थल पर पहुंचे और अपने मतदान का प्रयोग कर सक्रियता का परिचय दिया। 


मतदान का परिणाम भी समय से घोषित कर दिया गया, जिसमें 9 प्रत्याशियों में से 7 निर्विरोध हुये। वहीं 2 प्रत्याशियों का चुनाव कराया गया जिसमें सोफा के वार्ड 9 में से 161 पोलिंग व ग्राम राजपुर के वार्ड 6 में  पोलिंग 205 का चुनाव हुआ। इसके परिणाम अभी आने बाकी हैं। उम्मीद है कि देर रात्रि तक परिणाम आ जाएंगे, इस दौरान इस सोफा चौकी के एसआई  कृष्ण पाल सिंह व  विवेक पटना सहित कांस्टेबल अंकित तोमर की भूमिका सराहनीय रही, जिस कारण चुनाव व मतदान सकुशल सम्पन्न हो सका।