Breaking News

अलीगढ़ - दिनदहाड़े किसान से तीन लाख लूटकर बदमाश फरार

अलीगढ़ 03 फरवरी 2018 (राम खिलाडी शर्मा). महानगर के कस्बा विजयगढ़ में पुलिस महकमे में उस समय हड़कम्प मच गया जब उन्हें सूचना मिली कि विजयगढ़ स्थिति बैंक के पास खड़े किसान जगदीश शर्मा पुत्र  राजबहादुर से बाइक सवार बदमाशों न थैले में रखेे 3 लाख 730 रुपये लूट लिये हैं अौर फरार हो गए हैं।


सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अन्जाम दिया जब किसान बैँक से रुपये निकाल कर अपने गंतव्‍य तक जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रहा था। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अविलम्ब इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई, वहीं एसएसपी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में काफी भगदौड़ की, लेकिन कोई भी सफलता हासिल नहीं हो सकी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।