शाहजहांपुर - डीएम, एसपी ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
शाहजहांपुर 26 फरवरी 2018. आरसी मिशन थाना क्षेत्र से निकलने वाले छोटे लॉट साहब के जुलूस के रूट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। होली पर्व पर निकलने वाले लॉट साहब के जुलूस को लेकर प्रशासन इस बार ज्यादा ही संवेदनशील नजर आ रहा है। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी जुलूस वाले क्षेत्रों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में प्रशासनिक अमला डेरा जमाए हुए है। पल पल की खबर पर पुलिस की नजर है। इसी क्रम में सोमवार को डीएम अमृत त्रिपाठी व एसपी के.बी. सिंह ने थाना आरसी मिशन में अपने अधिकारियों की मीटिंग ली। तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क कर उनसे होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने का आग्रह किया। इस बीच डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सड़क किनारे की गई बैरिकेटिंग आदि व्यवस्था देखी।
रूट मार्च सरॉय काइयाँ चौकी से होते हुए पक्कापुल, दलेलगंज, पुत्तुलाल चौराहा, गढ़ी गाड़ीपुरा होते हुए सरॉय काइयाँ में समाप्त हुआ। इस मौके पर एसडीएम सदर रामजी मिश्रा, एसडीएम जलालाबाद वैभव शर्मा, सिटी, सीओ सिटी सुमित शुक्ला, सीओ जलालाबाद, आरसी मिशन थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह, एसआई मुकेश कुमार, जसबन्त सिंह, अनित कुमार एवं गणमान्य नागरिकों में व्यापारी नेता किशोर गुप्ता, पूर्व सभासद रामसनेही राठौर, संजीव गुप्ता, पुल्लु दीक्षित, लल्ला सिंह, रूपम मौर्या, वीरू दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।