भाजपा विधायक लोकेन्द्र सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत
कानपुर 21 फरवरी 2018 (महेश प्रताप सिंह). यूपी के सीतापुर में हुए भीषण हादसे में भाजपा विधायक के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के 2 सिपाहियों की भी मौत हो गयी। हादसा यूपी के सीतापुर जनपद के कमलापुर थाने के ककईपारा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण विधायक की इनोवा कार डिवाइडर पार कर लखनऊ की दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकरायी।
जानकारी के अनुसार यूपी के बिजनौर जिले के नूरपुर विधानसभा से भाजपा विधायक लोकेन्द्र सिंह की आज सुबह 5 बजे यूपी के सीतापुर में हुये भीषण सड़क हादसे में मौत हो गयी। उनकी सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों की भी मौत हो गयी है। यह हादसा यूपी के सीतापुर जनपद के कमलापुर थाने के ककईपारा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण विधायक की इनोवा कार डिवाइडर पार कर लखनऊ की दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकरायी।।