Breaking News

अल्पसंख्यक बोर्ड ने कराया कौमी एकता महासम्मेलन का आयोजन

कानपुर 23 फरवरी 2018 (शीलू शुक्ला). अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के तत्वाधान में अमरचंद चेंबर हॉल स्थित संविधान बचाओ एवं कौमी एकता महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना हजरत सैयद अरशद मदनी राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीयत उल्मा ए हिंद एवं मुख्य वक्ता के.पी चौधरी प्रधान महासचिव अखिल भारतीय संघ रहे।


आए हुए सभी भक्तों ने कौमी एकता पर जोर दिया और फिरका परस्त ताकतों को उखाड़ फेंकने का दम भरा। आए हुए सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने शब्दों में अपने अपने विचार प्रकट कि‍ये। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित धनीराम पैंथर, पादरी जितेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह लॉर्ड, नीतू सिंह, मौलाना अब्दुल कूददूस हादी, पवन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।