विधायक के भांजे ने प्रेम प्रसंग में की आत्महत्या, क्वालिटी इंस्पेक्टर मृदुला रामटेके गिरफ्तार
भाटापारा 23 फरवरी 2018 (रवि अग्रवाल). विधायक शिवरतन शर्मा के भांजे हरीश की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने क्वालिटी इंस्पेक्टर मृदुला रामटेके को गिरफ्तार कर लिया है। मृत्यु से पहले हरीश ने बयान दिया था कि वह मृदुला की वजह से ही खुदकुशी कर रहा है। हरीश को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हरीश ने मरने से पहले जो बयान दिया था उसको आधार बनाकर पुलिस हरीश और मृदुला के संबंध में जानकारी जुटाई और जांच के बाद क्वालिटी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की माने तो हरीश और मृदुला के संबंध थे, लेकिन बाद में पैसों के लेनदेन की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। हरीश की जहर खाने से पहले कई बार दोनों के बीच फोन पर एवं आमने-सामने भी विवाद हुआ है। ऐसा बताया जाता है कि 14 फरवरी को भी हरीश और मृदुला के बीच जमकर बहस हुई थी। उसके बाद से हरीश परेशान था और अगले दिन 15 फरवरी को उसने जहर खा लिया था। हरीश को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया था, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।