Breaking News

बहराइच - ट्रैक्टर और डीसीएम की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर ही मौत

बहराइच 25 मार्च 18 (खुलासा ब्यूरो). जरवल रोड थाना अंतर्गत घाघरा घाट के पास लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने सामने जा रही बालू लदी ट्रेक्टर ट्राली को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रेक्टर ट्राली व डीसीएम पलटा खाते हुए गहरे खड्ड में चली गयी, जिसके चलते ट्रेक्टर चालक की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी। 


रविवार को सुबह करीब 7 बजे घाघरा घाट तपेसिपाह खदान से बालू ले कर गोण्डा की तरफ जा रहे आयशर ट्रेक्टर को पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम यूपी 42 एटी 1013 ने ठोकर मार दी। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक जिला गोण्डा थाना परसपुर बसन्तपुर निवासी 29 वर्षीय राम भवन पुत्र खेलावन की मौत हो गयी। दुर्घटना होते ही डीसीएम चालक व क्लीनर घायल अवस्था में मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।