बहराइच - बेख़ौफ़ चोरों ने चैनल का ताला काटकर लाखों उड़ाये
बहराइच 17 मार्च 2018 (संदीप त्रिवेदी). थाना कैसरगंज अंतर्गत ग्राम
कटेहरी बुजुर्ग में चोरों ने बीती रात योगेश शुक्ल के घर के चैनल का ताला काटकर
लगभग 300000 के सामान पर हाथ साफ़ कर दिया ।
घर के दूसरे हिस्से में योगेश के पिता राधेश्याम और माता जी सो रही थी,
योगेश अपने परिवार के साथ बहराइच में किराये पर रहकर मेडिकल स्टोर की
दुकान चलाते हैं तथा उनकी पत्नी सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं।
योगेश
ने बताया कि चोर लगभग तीन लाख रूपये के जेवरात, बर्तन व कपड़ा आदि चोरी कर ले
गए हैं। सुबह चैनल खुला देखकर योगेश के पिता ने घर की पड़ताल की तो पता
चला कि अलमारी और बक्से का सामान बिखरा पड़ा है और उसमें रखे लगभग 300000
रूपये के जेवरात गायब हैं तथा घर में रखे तमाम बर्तन और कपड़े भी नहीं हैं।
तब उन्होंने चोरी की बात अपने लड़के योगेश और पड़ोसियों को बताई। जिस पर
योगेश बहराइच से घर पहुंचे और चोरी की सूचना कैसरगंज थाने पर दी। योगेश
ने गांव के ही दीनानाथ शुक्ल को नामजद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि
अभी हमने तहरीर नहीं देखी है, समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की
गयी थी।