Kanpur - मैरीगोल्ड हॉस्पिटल ने लगवाया फ्री स्वास्थ्य चेकअप कैम्प
कानपुर 22 मार्च 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). मैरीगोल्ड हॉस्पिटल शाखा पनकी द्वारा बुधवार को कछुआ तालाब प्रांगण में फ्री महिला स्वास्थ्य चेकअप कैम्प लगाया गया। जिसका शुभारंभ कछुआ तालाब के महंत देवीदयाल पाठक द्वारा किया गया।
कैम्प में आये डाक्टरों द्वारा महिलाओं का फ्री चेकअप किया गया। काफी महिलाओं ने परामर्श का लाभ उठाया। इस कैम्प में डा0 आरती चंद्रा एमबीबीएस (DGO), पिंकी त्रिपाठी फील्ड कोर्डीनेटर, सिस्टर स्वेता, सिस्टर प्रीती का विशेष सहयोग रहा। यह कार्यक्रम अशोक कैम्प इंचार्ज के सहयोग से सम्पन्न हुआ।