पनकी में 'जय माता दी' के उद्घोष के साथ घूमघाम से निकले माता के ज्वारे
कानपुर 26 मार्च 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). चैत्र नवरात्रि की नवमी के साथ ही रविवार को नवरात्र का समापन हुआ। नवमी पूजन के साथ ही शहर में ज्वारों को निकालने का सिलसिला जारी रहा। इसी क्रम में पनकी नुनियनपुरवा नया मंदिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता के जवारे निकाले गये।
जानकारी के अनुसार नुनुनियन पुरवा नया मंदिर से होते हुए जवारे निकले जिनमें मुंह पर सांग (लोहे की राड) लगाकर माता के भक्तों की रैली काली मठिया गंगागंज पहुंची और यहां पर पुजारी ने पूजा कराकर सांग निकलवाई। ज्वारों के निकलने वाले रास्तों पर पनकी पुलिस का सहयोग रहा। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रही। ज्वारें लेकर निकलने वालों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए समाजसेवियों द्वारा पुलिस के साथ रास्तों पर सहयोग किया जाता रहा। इसमें सुनील, रमेश, राजू, राजकुमार, राहुल, फूलसिंह, कंधई एवं पुरन आदि का सहयोग सराहनीय रहा।