Breaking News

विधायक डी.एम व एस.पी ने लोक कल्याण मेले में सुनी जनता की समस्याएँ

शाहजहांपुर 24 मार्च 2018. तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा के कैम्प कार्यालय पर आज लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक रोशन लाल के साथ डीएम व एसपी ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया। इस मौके पर तमाम विभागों के अफसर मौजूद रहे।


निगोही स्थित विधायक के कैम्प कार्यालय पर आयोजित लोक कल्याण मेले में क्षेत्र के तमाम ग्रामों के लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस दौरान फरियादियों ने डीएम व एसपी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। डीएम ने तत्काल निस्तारण के आदेश संबंधित अफसरों को दिए। इस दौरान निगोही में 450 फर्जी राशन कार्डों का मामला आया। जिसपर डीएम ने नाराजगी जताते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को तलब किया। डीएम ने पूर्ति इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। 

मेले में कई अन्य विभागों से भी शिकायतें आयीं। विधायक को भी लोगों ने अपनी समस्याएं बताई, उन्होंने अफसरों को निस्तारण के आदेश भी दिए। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण हर हाल में होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी।