Breaking News

कानपुर - पनकी में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

कानपुर 10 मार्च 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनूप कुमार). शनिवार को पनकी पावर हाउस सीआईएसएफ ग्राउंड में उप कमांडेंट ए.के.सिह की अगुवाई में 49 वाँ केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर सीआईएसएफ के जवानों ने मार्चपास्ट करते हुए  सीआईएसएफ ध्वज को सलामी दी।


स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा सात दिवसीय सुरक्षा सप्ताह दिनांक 03.03.2018 से 10.03.2018 तक मनाया गया एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम किये गये। आज सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन एवं केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि एच.पी सिंह मुख्य अभियन्ता, पनकी परियोजना थे, उन्होंने स्थापना दिवस के मौके पर सभी जवानों को बधाई देते हुए CISF को अद्वितीय, बहुअायामी और बेहद पेशेवर बल बताया एवं कहा कि अर्थव्यवस्था के वैश्वीकरण तथा उदारीकरण से सी.आई.एस.एफ अब पी.एस.यू. केन्द्रिक संगठन नहीं रहा है बल्कि यह एक देश की प्रमुख बहु-कौशल युक्त सुरक्षा एजेंसी बन गई है जिसे देश के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित प्रमुख महत्वपूर्ण अवसंरचना संस्थापनाओं (major critical infrastructure installations) को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य सौंपा गया है। अपने कार्यों के बल पर सीआईएसएफ ने आम लोगों का दिल जीत लिया है। मुख्य अतिथि अतिथ एच पी सिंह मुख्य अभियन्ता, पनकी परियोजना के द्वारा सप्ताह के दौरान आयोजित सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे - क्वीज कम्पटीशन, निबन्ध, खेलकूद एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं, महिलाओं एवं बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट बी.पी.यादव, जी.बी सिंह, निरीक्षक ए.सी.मिश्रा, संजीव मिश्रा, कुशाग्र, एम.एम कौशिक एवं  ए.के.तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।