नौबस्ता पुलिस ने पकड़ा नशीली दवाओं का जखीरा
कानपुर 7 मार्च 2018 (विशाल तिवारी). शहर में नशे का कारोबार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। नौबस्ता पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी, पुलिस को काफी दिनों से नशीले पदार्थों की बिक्री की सूचना मिल रही थी। बुधवार सुबह पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में मछरिया इलाके से नशीले इंजेक्शन और दवाएं लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घाटमपुर निवासी हरी प्रसाद और बर्रा निवासी जयन्त कुमार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 173 नशीले इंजेक्शन, 17 Avil 10ml , 60 Bi Norphine , 96 Avil 2ml व 5 मोबाइल फ़ोन बरामद किये। नौबस्ता थानाध्यक्ष ने बताया की आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपी नशे के लती हैं और नशीली दवाओं का कारोबार भी करते हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 173 नशीले इंजेक्शन, 17 Avil 10ml , 60 Bi Norphine , 96 Avil 2ml व 5 मोबाइल फ़ोन बरामद किये। नौबस्ता थानाध्यक्ष ने बताया की आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपी नशे के लती हैं और नशीली दवाओं का कारोबार भी करते हैं।