कानपुर - पनकी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगायी फांसी
कानपुर 16 मार्च 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थिति में नाबालिग युवती का शव कमरे में लटका मिला। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
जानकारी के अनुसार आरती पाल (16) पुत्री अशर्फीलाल पाल निवासी गल्ला मंडी थाना नौबस्ता, अपने मामा चंद्रपॉल 184 गणेश शंकर विद्यार्थी नगर पनकी के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। चंद्र पाल ने बताया कि आरती सी.वी रमन स्कूल से इंटर कर रही थी। वह जब 1 साल की थी तब से वह हमारे घर पर ही रहती थी। शुक्रवार को मैं अपनी पत्नी के साथ बाहर गये थे। जब वापस आये तो देखा कि आरती पंखे में साड़ी से फंदा लगाकर लटकी हुई थी। मामा ने घटना की सूचना डायल 100 दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को जांच पड़ताल में लड़की के पास से एक फोन मिला है। लड़की के मामा से पूछा गया कि यह फोन किसका है तो उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि यह फोन किसका है। पनकी थानाध्यक्ष ललित मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।