कानपुर - रामनवमी शोभा यात्रा के लिये पनकी विकास मोर्चा ने कराया ध्वज पूजन
कानपुर 23 मार्च 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी बी ब्लाक महुआ पार्क के पास गुरुवार को पनकी विकास मोर्चा के तत्वावधान में 25 मार्च को रामनवमी की विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकालने के लिए ध्वज पूजन का कार्यक्रम पनकी महंत श्री श्री 1008 जितेंद्र दास जी के द्वारा बहुत ही धूम धाम से संम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में पनकी विकास मोर्चा के संस्थापक विनोद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष अंकिता मिश्रा, प्रदेश महामंत्री प्रदीप राजपूत, प्रदेश संगठन मंत्री पवन चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रागिनी सिंह, जिलाध्यक्ष बी.के सिंह, जिला संरक्षक प्रकाश वर्मा, जिला मिडिया प्रभारी अमित पवार, वार्ड गोविन्द नगर विधान सभा प्रभारी, वार्ड 57 अध्यक्ष अश्वनी पाल सहित दर्जनों सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।