धूमधाम से मनाया गया गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन का वार्षिकोत्सव
कानपुर 16 अप्रैल 2018 (अमित राजपूत/पप्पू यादव). गोकुल धाम धर्मशाला में रविवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम गीत गाकर की गई। सम्मेलन में आये गणमान्य सदस्यों को फूलों की माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया।
संगठन के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सरकार से वन रैंक वन पेंशन की सुविधा देने, 65 वर्ष से 75 वर्ष की आयु वाले वरिष्ठ पेंशनरों की पेंशन में 5 प्रतिशत की वृद्धि करने, तथा राशिकरण की धनराशि 12 वर्ष में बहाल करने, छोटी-छोटी बीमारियों पर 2 हजार रुपये का मासिक भत्ता देने, अन्य राज्यों की तरह परिवहन की बसों में 50 प्रतिशत की छूट देने तथा 2 वर्ष में एक बार भारत भ्रमण आदि मांगें रखी। सम्मेलन में आये लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।