कल्यानपुर में बेखौफ बदमाशों ने भाजपा नेत्री की चेन लूटी
कानपुर 21 अप्रैल 2018 (सूरज वर्मा). कल्याणपुर के
पुराना शिवली रोड पर भाजपा वार्ड संयोजक मिथिलेश गुप्ता की चेन लूट ली गई.
पीड़िता सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है। फुटेज में लुटेरे महिला के गले में पड़ी चेन तोड़ कर भागते साफ देखे जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार पीडिता मिथिलेश हल्ला मचाते हुए लुटेरों
के पीछे दौड़ीं थी, पर तब तक लुटेरे भाग निकलने में सफल हो गये थे। शोर सुनकर लोग घरों से बाहर आ
गये। लूट की जानकारी होते ही सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस हमेशा की तरह देर से
आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली। जिस जगह लूट हुई है वहां
पर कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने फुटेज देखी तो उसमें लूट की घटना
कैद हो गई थी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही लुटेरे गिरफ्त में
होंगे।