अज्ञात कारणों से लगी आग, सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
बहराइच 24 अप्रैल 2018 (ओम जी यादव). बहराइच के थाना बौंडी क्षेत्र
अंतर्गत ग्रामसभा गोलागंज के दरियापुर खुर्द व दरियापुर कला के किसानों
की कई महीनों की मेहनत आग में जलकर राख हो गई। भीषण आग लगने से कई बीघा
किसानों का गेहूं जलकर राख हो गया है।
पीड़ित किसान भूखों मरने के कगार पर
पहुँच गए हैं।
जिन किसानों की फसल जली है उनमें गेंदराम पुत्र रामदुलारे की 20 बीघा,
रामनरायन पुत्र ब्रह्मदत्त की 6 बीघा, अमिरका पुत्र रामदुलारे की 12
बीघा, राजकुमार पुत्र अमिरका की 6 बीघा, भोले पुत्र अमिरका की 4
बीघा,राजकुमार तिवारी पुत्र उदयराम तिवारी की 20 बीघा, पाटनदीन पुत्र
मुन्नू की 2 बीघा, राधे मुरारी शुक्ल पुत्र शिवनरायन शुक्ल की 4 बीघा,
ग्रीस पुत्र कामता प्रसाद की 2 बीघा, गरीबे पुत्र महावीर की 5 बीघा आदि
किसानों कि फसल जल कर राख हो गई हैं ।
इन किसानों ने बताया कि उनके पास खेती के अलावा कमाई का और कोई जरिया नहीं है, लोगों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामसभा गोलागंज दरियापुर खुर्द व दरियापुर कला
आदि के किसानों ने बताया कि आग लगने से तकरीबन लगभग 100 बीघा गेहूं
जलकर राख हुआ है । जिससे पीड़ित किसान बहुत परेशान हैं ।
Post Comment