कानपुर के गुरुकुल कलादीर्धा में चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
कानपुर 25 अप्रैल 2018 (महेश प्रताप सिंह). गुरुकुल कला दीर्धा आजाद नगर में मंगलवार को चित्रकार सुमित ठाकुर के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गयी। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 प्रवीण कटियार ने द्वीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
ये प्रदर्शनी 25 और 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगी रहेगी। चित्रकार सुमित ठाकुर ने बताया कि वे नारी सशक्तिकरण, अध्यात्किता विषय पर काम कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी में उनके इस विषय को चित्रों में देखने और समझने का मौका मिलेगा। इस मौके पर डा0 हृदय गुप्ता, डा0 कुमुद बाला, डा0 शालिनी पांडिया, अतुल कुमार सिंह, डा0 लोकेश्वर सिंह, सरवर जहां, निशी वर्मा, नवमी शुक्ला, डा0 अखिलेश श्रीवास्तव, श्रीमती रूबी, मोहित एवं डा0 पहलाद सिंह आदि उपस्थित रहे।