Breaking News

गेहूं खरीद न होने पर किसानों ने अधिकारियों से की शिकायत

शाहजहांपुर 27 अप्रैल 2018. गेहूँ क्रय के केंद्र के प्रभारियों द्वारा कल से खरीददारी न करने को लेकर किसानों ने आज अधिकारियों से मिलकर समस्या का हल निकालने के लिए वार्ता की। रौजा मंडी समिति के कार्यालय में एडीएम वित्त व नोडल अधिकारी तथा एसडीएम सदर रामजी मिश्रा से किसानों ने मिलकर वार्ता की तथा सेंटरों पर बन्द पड़ी खरीददारी को चालू करने के लिए कहा। 


ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा पिछले दिनों से सेंटर प्रभारियों पर लगातार हुई कार्रवाई से आजिज आकर जिले के समस्त सेंटर इंचार्जों ने खरीद न करने की ठान ली। तथा सेंटर इंचार्जों ने आरोप लगाया कि उन लोगों पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए जा रहे है। जिससे आक्रोशित होकर सेंटर इंचार्जों ने कल से गेंहू खरीद बन्द कर दी है। जिससे कृषकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का गेहूं कल से मंडी में पड़ा होने से मंडी परिसर में जाम की स्थित बन गई है। जिसको लेकर किसानों का शिष्टमंडल मंडी समिति के कार्यालय में एडीएम वित्त सर्वेश कुमार व एसडीएम सदर रामजी मिश्रा से बार्ता की। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि गेहूँ खरीद होगी। और किसी भी किसान को कोई समस्यां नही होने दी जाएगी। शासन के अनुसार खरीददारी होगी। किसी भी किसान का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा।