ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत रामनगर में लगी चौपाल
शाहजहांपुर 23 अप्रैल 2018. ग्राम स्वराज व स्वच्छ भारत अभियान योजनांतर्गत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन रामनगर स्थित खालसा शिशु शिक्षा सदन प्रांगण में किया गया। ज़िला प्रशासन के संयोजकत्व में इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर पात्र लोगों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने पात्र महिलाओं को उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन भी वितरित किये। आयोजन में एसडीएम सदर रामजी मिश्र, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख क्षमा वर्मा, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, सभासद कृष्ण गोपाल बिन्नू, सभासद छंगेलाल, मो सईद, उमेश पाण्डेय, सुशील गुप्ता, राजेश शुक्ल, इमरान सईद खां, संजय डोनाल्ड सिंह, कर्मजीत सिंह बग्गा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचलन डॉ.इंदु अजनबी ने किया।