बाबा साहब ने समाज में समरसता भावना स्थापित करने के लिये कई ऐतिहासिक कार्य किये : राममूर्ती वर्मा
शाहजहांपुर 14 अप्रैल 2018. संविधान निर्माता एवं समाज सुधारक डा. भीम राव अम्बेडकर का 127वां जन्म दिवस सपा के जिला कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां की अध्यक्षता में मनाया गया। एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित कर उनको याद किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री राममूर्ती सिंह वर्मा ने कहा कि डा.भीम राव अम्बेडकर एक महान समाज सुधारक थे। उन्हें हम सभी लोग संविधान निर्माता के नाम से जानते है।
मंत्री राममूर्ती सिंह वर्मा ने कहा कि उन्होंने समाज में समरसता भावना स्थापित करने के लिये दलितों के हित में कई ऐतिहासिक कार्य किये। इस मौके पर पूर्व सांसद मिथलेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर दलितो के मसीहा के रूप में जाने जाते है। उन्होने दलितो को न्याय दिलाने के लिये लगातार संधर्ष किया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जीवन भर समानता के लिये संधर्ष करने वाले प्रतिभाशाली समानता के प्रतीक एवं ज्ञान के प्रतीक भी माने जाते है। जिन्होने ऊॅच नीच के भेदभाव को समाप्त करने के लिये विशेष योगदान किया था।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर ने शिक्षा,संगठन एवं संधर्ष के लिये विशेष बल दिया था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके बनाये गये संविधान को पूरी तरह से धज्जियां उड़ाने मे लगी है। उन्होने समता और समानता की विचारधारा को पहुॅचाकर देश रहने वाले कमजोर,पिछड़ो,दलितो,अल्पसंख्यको को न्याय दिलाने का काम किया।
इस मौके पर अमित यादव, अनवर अली, डा. नवनीत यादव, सै. रिजवान अहमद, पंकज वर्मा, बिजेन्द्र यादव, अजय पाल सिंह आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर मुनीश सिंह परिहार, राजीव सक्सेना, हफीज अंसारी, स्तुति गुप्ता, सुभाष पाण्डे, विनोद यादव, नसीम खां, अजफर अली खां, श्यामजी शुक्ला, हिमांशु बाजपेई, अजीज अहमद खां, लवी मेंस्टन, मलिक मो. अहमद, मनोज यादव, अमनदीप सिंह, छोटू जाटव, जितेन्द्र यादव रजी मंसूरी, राजीव गंगवार, महीपाल सिंह यादव, नमन गुप्ता, हशमत, रामदीन वर्मा, संजीव जोशी, प्रिसुन कुमार, सौमित्र यादव, डा.उमर, इष्तियाक खां, शाकिर खां, हसीन बासित, मुन्ने बेग, आनन्द शुक्ला, श्याम लाल जाटव, मुकेश यादव, भानू मिश्रा, विपिन मौर्या, सोनू राठौर आदि लोग मौजूद रहे।