Breaking News

पनकी में उलटी दिशा में आ रही कार ने विक्रम को मारी टक्कर, कई घायल

कानपुर 24 अप्रैल 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत एमआईजी तिराहे पर उलटी दिशा में आ रहे कार ने विक्रम को मारी जोरदार टक्कर। टक्कर से विक्रम पलट गई। उसमें बैठी कई लोग घायल हो गये। मौका पाकर विक्रम चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को पास के बाबा हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया।


वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों के सर पर काफी चोटें आई हैं। घायलों में जीवनलाल पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल निवासी भौती प्रतापगढ़, दूसरा व्यक्ति शिवकरण पुत्र रामसेवक निवासी भेलामऊ, तीसरा व्यक्ति विमल (21) पुत्र रमेश चंद्र,  चौथा व्यक्ति कमल यादव (26)  पुत्र रामकुमार निवासी न्यू सुंदर नगर है। यह चारों व्यक्ति विजयनगर से भाटिया होटल विक्रम से जा रहे थे। तभी एमआईजी तिराहे की तरफ से आ रही कार (नंबरUP78 EV8858) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से विक्रम पलट गई।

राहगीरों ने 100 नंबर पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने कार चालक नीलेश मिश्रा निवासी आवास विकास नंबर 1 को कार सहित हिरासत में लेकर पनकी थाने ले आयी। कार चालक नीलेश PSIT का छात्र है। वह सुबह PSIT जा रहा था तभी अचानक विक्रम से टक्कर हो गयी। टक्कर होते ही विक्रम पलट गई और उसमें बैठे पैसेंजर घायल हो गये। वही घायलों का कहना है कि हमारा इलाज करा दें। हमको और कोई कार्यवाही नहीं करवानी है।