Breaking News

शाहजहांपुर जिला अस्पताल में खुला आयुष योग वेलनेस सेन्टर

शाहजहांपुर 14 अप्रैल 2018. नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिला अस्पताल में बने आयुष योग वेलनेस सेन्टर का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने योग प्रशिक्षक ऋषि पाण्डेय को निर्देश दिये कि योग सेन्टर बिल्डिंग में योग से संबंधित बाल पेन्टिग कराये तथा जिला अस्पताल के मेनगेट पर योग सेन्टर का बोर्ड लगाये जिससे योग सेन्टर के बारे में जनमानस को जानकारी मिल सके। 


मंत्री जी ने कहा कि योग के द्वारा निरोगी काया रोगों से मुक्ति दिलाये। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों योग बिधि करायी जाये जिससे शरीर का आधे से ज्यादा रोग दूर हो जायेगे। मंत्री जी एवं विधायक रोशन लाल ने घुटना एवं कमर दर्द दूर करने वाली साइकिल चलायी। जिलाधिकारी ने अमृत त्रिपाठी ने योग प्रशिक्षक को निर्देश दिये कि एक रोस्टर बनाकर एक रजिस्टर बनाये जिसमें योग करने आने वाले व्यक्तियों के नाम अंकित किये जाये। उन्होंने कहा कि आठ बजे से दो बजे तक का समय रखें और योग सेन्टर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये। जिससे जनमानस को योग सेन्टर की जानकारी हो सके। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।