पत्रकार उपेन्द्र राय के खिलाफ खबर छापने पर AIRA ने की पी गुरूज की निन्दा
कानपुर 26 अप्रैल 2018 (महेश प्रताप सिंह). पत्रकारों के देशव्यापी संगठन All Indian Reporters Association (AIRA Association) के सदस्यों की एक बैठक आज गीतानगर कार्यालय में सम्पन्न हुयी जिसमें वरिष्ठ एवं सम्मानित पत्रकार उपेन्द्र राय के खिलाफ फर्जी आरोप लगाने वाले पी गुरूज डाट कॅाम वेबसाइट के तथाकथित पत्रकारों की कठोर शब्दों में निन्दा की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव एडवोकेट पुनीत निगम ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश प्रवक्ता डा. विपिन शुक्ला ने कहा कि आईरा संगठन श्री उपेन्द्र राय के साथ है और हम लोग उन पर फर्जी आरोप लगाने वाले पी गुरूज डाट कॅाम वेबसाइट संचालकों की कड़ी निन्दा करते हैं। आईरा के प्रदेश महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि एैसी पीत पत्रकारिता करने वालों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही होनी चाहिये। बैठक में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार आदित्य दिवेदी ने कहा कि पीत पत्रकारिता कर रहे एैसे लोग सोशल और वेब मीडिया का दुरोपयोग कर रहे हैं जिस पर तत्काल रोक लगनी जरूरी है।
आज की मीटिंग में प्रमुख रूप से पुनीत निगम, अविनाश श्रीवास्तव, विपिन शुक्ला, आशीष त्रिपाठी, सर्वोत्तम तिवारी, सुशील निगम, आदित्य दिवेदी, अमित कश्यप, पंकज केसरवानी, लक्ष्मी शंकर यादव, दीपक गौड़, पप्पू यादव, मयंक सैनी, सुरेन्द्र पाल, अनूप कुमार, अनुज तिवारी, अरुण जोशी, सत्या, शिव मंगल शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, डॉ. विपिन शुक्ला, B.P साहू, उमा शंकर त्यागी, संजय वर्मा, सौरभ गुप्ता, अमन विश्नोई, शीलू शुक्ला, विकास श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार, विशाल शर्मा, अरुण कश्यप, विजय सिंह, सूरज वर्मा, फुरकान खान, विशाल तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार, आनंद बाबा, अरविन्द गुप्ता, शावेज आलम, हिमांशु गुप्ता, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद इरफान, मंगल सिंह, जयंत कुमार, संजय शर्मा, मोहित पाण्डे आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।