बहराइच - पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पकड़ा जानवरों से लदा वाहन
बहराइच 25 अप्रैल 2018 (ओम जी यादव). टाटा मैजिक पर ठूंस कर ले जायी जा रही 4 भैसों को पुलिस अधीक्षक बहराइच जुगुल किशोर ने भ्रमण के दौरान आज पकड़वा दिया। एसपी को उपरोक्त वाहन पर भैसें लदी दिखाई दीं जिस पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए जानवर लदे वाहन सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार करवा दिया।
आज पुलिस अधीक्षक बहराइच जुगुल किशोर द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसील नानपारा के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मिहीपुरवा मोड़ से 01 टाटा मैजिक वाहन नंबर UP31-P-6558 पर ठूस कर 04 भैसों को ले जा रहे अभियुक्तगण वाहन चालक संतोष पाठक पुत्र रामसुंदर पाठक निवासी शिवपुर बाजार थाना खैरीघाट, सुबैद पुत्र आशिक निवासी कल्लन खां मोहल्ला थाना कोतवाली नानपारा और छोटे पुत्र मोहम्मद अफजल निवासी कसाई टोला थाना नानपारा को पकड़ कर थाना नानपारा को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया जबकि एक अभियुक्त समीउल्लाह कुरैशी निवासी कसाई मोहल्ला थाना नानपारा फरार हो गया | थाना नानपारा में प्रकरण अभियोग संख्या 225/18 धारा 11 पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें